ठंड में ना नहाने के फायदे, अब नहीं नहायेंगे तो कोई बात नही |
लोगों को गर्मियों में ठंडे ठंडे पानी से नहाना बहुत अच्छा लगता है,लेकिन उन्ही लोगो को उतना ही बुरा लगता है, जब कोई भरी ठंड के मौसम में जनवरी जैसे महीने में नहाने को कह देता है। कुछ लोगो को तो ठंड में भी सुबह सुबह नहाना ऐसा हो जाता है जैसे वो कोई जंग लड़ने जा रहे हो और उनका मन ना हो लेकिन फिर भी जाना पड़ रहा हो ।
आम तौर पर देखा जाए तो ठंड में नहाने के मामले में जो सबसे ज्यादा नाटक या बहाना बनाते है वो है यंगस्टर्स। इसलिए ये पोस्ट उन लोगो के लिए है, जंग न नहाने का कोई कोई नया बहाना हमेशा चाहिए होता है । उनकी सर्दी में नहाने का नाम सुनते ही अचानक से फीवर सा चढ़ जाता है।
इसलिए अगर आपका भी सर्दियों में नहाने का काम मन करता है तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर आए है । हम आपको बताएंगे की सर्दियों में न नहाने के क्या क्या फायदे हो सकते है ।
नहीं नहाने के कुछ फायदे इस तरह है
शरीर के तापमान में बदलाव
पानी की वचत
हो सकता है आपको यह मजाक लगे लेकिन एक आदमी या इंसान एक बार में नहाने के लिए 70 से 100 लीटर पानी कम से कम इस्तेमाल करता है और अगर वह व्यक्ति इसी पानी को नहाने की जगह कपड़े धोने पीने और आधी कामों में इस्तेमाल करेगा तो पानी की बचत होगी जो हमारे व पृथ्वी के लिए फायदेमंद होगा क्योंकि धरती पर पानी की मात्रा धीरे-धीरे कम होती जा रही है और हमारे भविष्य के लिए पानी बचेगा ।
समय वचत
ठंड में गर्मी पसीने का कोई भी काम नहीं रहता है इसलिए हमें अपने शरीर को ठंडा रखने के लिए नहाने की ज्यादा जरूरत नहीं होती गर्मियों में तो हमें शरीर को ठंडा रखने के लिए नहाना पड़ता है लेकिन सर्दियों में आप इन सब कामों से छुटकारा पा सकते हैं जिससे पानी के साथ-साथ समय की बचत होगी ।
ब्लड प्रेशर को करता है तेज
यदि आप ब्लड प्रेशर के मरीज हैं और सर्दी के मौसम में गर्म पानी से नहाते हैं तो आपको रोज नहीं जाना चाहिए क्योंकि बाहर मौसम में सर्दी आपका बीपी कम हो जाता है और यदि आप तुरंत गर्म पानी से नहाएंगे तो ब्लड प्रेशर हाई होने लगता है ऐसे में आपको दिक्कत हो सकती है ।
नोट :
नहीं है कुछ ना नहाने के फायदे लेकिन आपको सिर्फ फायदों पर ध्यान नहीं देना है आप रोज नहाना चाहिए याना आपको एक बात का जरूर ध्यान रखना है कि आपको रोज कपड़े बदन में चाहिए इससे आपका ही फायदा होगा कि आपका शरीर में जो भी कीटाणु होंगे वह नहीं फैलेंगे।